पत्नी खूबसूरत है फिर भी उसका पति उसे मारता है, वजह जान हो जाएंगे हैरान

----। जिले के ---- गांव के गुमास्ता टोले में नशे में डूबे पुत्र ने माता-पिता सहित परिवार के आधे दर्जन लोगों को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे की है। परिजनों की मानें तो नेपाल के पर्सा जिला के अमलापट्टी से शराब पीकर आया उमेश राय नशे की हालत में अपनी पत्नी को पीट रहा था। वहीं, शोरगुल पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और मारपीट करने से मना करने लगे।

इस बात से खफा उमेश ने धारदार हथियार से अपने माता-पिता और भाई-बहन पर वार कर लहूलुहान कर दिया। घर में महिलाओं की चित्कार सूनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावर बेटे से परिजनों की जान बचाई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।


वहीं, घटना के बाद हमलावर ने भागकर सिसवा स्थित एसएसबी कैंप में आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना पर तत्काल पुलिस एसएसबी कैंप पहुंच हमलावर पुत्र को अपने कब्जे में ले लिया।

थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। बयान के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। हमलावर को पुलिस हिरासत में रख आवेदन अथवा घायलों के बयान की प्रतिक्षा की जा रही है।

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी उमेश की पत्नी खूबसूरत है। पर, वह पोलियो के कारण दिव्यांग है। यही बात उमेश को पसंद नहीं है। शादी के डेढ़-दो वर्ष हो गए, तब से घर में कलह हो रहा है।


ग्रामीणों का कहना है कि उसका एक बच्चा भी हुआ था, पर वह मर गया। इसी कुंठा में दारू के नशे में उमेश पशुवत हो गया और खून के रिश्ते को भूलकर जन्म देने वाले मां-बाप और भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर दिया।