लापता विदेशी युवती मिली, रात में रहना पड़ा जंगल में


नैनीताल के हिमालयन फार्म से लापता 26 वर्षीय ऑस्ट्रियन युवती बारबरा 28 घण्टे बाद लावारिस स्थिति में आमपड़ाव क्षेत्र में मिली। पुलिस कप्तान स्वीटी अग्रवाल भी मौके पर पहुंचीं। युवती ने बताया कि वो रास्ता भटक गई थी और जंगल में रात रुकने के बाद सड़क पर पहुंची।
इससे पहले मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून से एसडीआरएफ की टीम और डॉग स्कॉयड को बुला लिया गया था। इलाके में खूंखार तेंदुए की मौजूदगी के कारण दुर्घटना से भी इंकार नहीं गया था।

क्या है मामला

नैनीताल के ज्योलीकोट चौकी क्षेत्र स्थित हिमालयन फार्म से ऑस्ट्रिया मूल की 26 वर्षीय युवती बारबरा अचानक गायब हो गई थी। अध्यात्म सीखने आई बारबरा अपने तीन साथियों के साथ सवेरे जंगल घूमने गई थी लेकिन वापिस नहीं लौटी।


बारबरा के साथियों ने पुलिस को बताया कि वो वीडियो गेम खेलते हुए पीछे चल रहे थे और बारबरा आगे चल रही थी। आगे चलकर जब उन्हें बारबरा नहीं दिखी तो उन्होंने उसकी तलाश की और ना मिलने पर हिमालय फार्म प्रबंधन को सूचित किया।

गौरतलब है कि यहां विदेशी लोग योग, साधना, ध्यान, अध्यात्म के आलावा जैविक खेती व अन्य हिंदुस्तानी रीतियों को सीखने आते रहते हैं। पुलिस ने रात में ड्रैगन लाइट, फर्स्ट ऐड, रस्सी और अन्य जरूरी रैस्क्यू उपकरणों के साथ हिमालय फार्म के ऊपर के जंगल का चप्पा चप्पा छान दिया लेकिन उन्हें रात कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

एएसपी नैनीताल हरीश चंद सती के नेतृत्व में 18 जवानों की 3 टीमें बनाई गईं। विदेशी युवती की तलाश के लिए खुद नैनीताल के एसडीएम आशीष चौहान दो पटवारी मय राजस्व टीम और वन विभाग के रेंजर अपनी टीमें लेकर घूमते रहे।